संथारा

Santhara

प्रश्न- हाल ही में चर्चित संथारा नामक प्रथा किस समुदाय से संबंधित है-
(a) हिन्दू
(b) बौद्ध
(c) जैन
(d) सिख
उत्तर (c)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त 2015 को सुप्रीम कोर्ट ने ‘‘संथारा‘‘ पर राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले पर तात्कालिक रोक लगा दी।
  • ध्यातव्य है कि 11 अगस्त, 2015 को राजस्थान हाईकोर्ट ने जैनों की धार्मिक प्रथा ‘‘संथारा’’ को भारतीय दंड संहिता की धारा 306 तथा 309 के तहत दंडनीय बताते हुए रोक लगा दी थी।
  • राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा कि ’’संथारा’’ जैन धर्म का आवश्यक अंग नहीं है। इसे मानवीय नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह मूल अधिकारों का उल्लंघन करता है।
  • उल्लेखनीय है कि इस प्रथा के खिलाफ याचिका दायर करने वाले के वकील निखिल सोनी ने वर्ष 2006 में संथारा की वैधता को चुनौती देते हुए जनहित याचिका दायर की थी और इसे जीवन के अधिकार का उल्लंघंन बताया था।
  • सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी करके केन्द्र और राजस्थान सरकार के साथ राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले निखिल सोनी को जवाब देने के लिए कहा है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है।
  • गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए जैन समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में सुप्रीम कोर्ट ने तात्कालिक राहत दी है।
  • ज्ञातव्य है कि संथारा जैन समुदाय की प्राचीन प्रथा है जिसमें जब व्यक्ति को लगता है कि उसकी मृत्यु निकट है तो व्यक्ति स्वयं को एक कमरे में बन्द करके भोजन-पानी को त्याग कर साधनारत हो जाता है तथा मौन व्रत धारण कर लेता है।
  • जैन शास्त्रों में इसे समाधिकरण, पंडितमरण या संथारा भी कहते हैं।
  • इस प्रथा को जीवन की अंतिम साधना माना जाता है। जैन समुदाय में इस तरह देह त्यागने को बहुत पवित्र कार्य माना जाता है। इसे महोत्सव भी कहा जाता है।
  • जैन धर्म के दोनों पंथ इसे मानते हैं श्वेताम्बर इसे संथारा और दिगम्बर इसे सल्लेखना कहते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.jainworld.com/book/pratikraman/ch22.asp
http://www.thehindu.com/news/national/supreme-court-lifts-stay-on-santhara-ritual-of-jains/article7600851.ece
http://www.bbc.com/news/world-asia-india-3410560
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Supreme-Court-permits-Jain-community-to-practice-Santhara/articleshow/48751751.cms?