‘संगवारी’

प्रश्न-भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महिलाओं के लिए विशेष मतदान केंद्र स्थापित किया है। इन मतदान स्थलों का नाम रखा गया है-
(a) मतवारी
(b) महिलारी
(c) संगवारी
(d) चुनावरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महिलाओं के लिए विशेष मतदान स्थलों की स्थापना की है।
  • इन मतदान स्थलों का नामकरण ‘संगवारी’ (Sangwari) किया गया है। जिसका तात्पर्य मित्र (Friend) होता है।
  • इन मतदान स्थलों पर सभी अधिकारी महिलाएं ही होंगी तथा यहां महिलाएं ही मतदान करेंगी।



  • ‘संगवारी’ मतदान स्थलों की स्थापना का उद्देश्य मतदान के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करना है।
  • प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसे 3 से 5 मतदान स्थलों की स्थापना की गई है।
  • उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के समान ही ऐसे मतदान स्थलों की स्थापना मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान भी की जा रही है।

[कालीशंकर ]

संबंधित लिंक…
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=355037