श्रेई (Srei) इक्विपमेंट फ़ाइनेंस और OBC के मध्य समझौता

Srei Equipment ties up with OBC
प्रश्न-हाल ही में श्रेई इक्विपमेंट फ़ाइनेंस और OBC के मध्य समझौता हुआ है-
(a) संयंत्र (इक्विपमेंट) क्रय लोन की पेशकश हेतु
(b) विभिन्न संयंत्रों के वेयरहाउस की स्थापना के वित्तीयन हेतु
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में ‘श्रेई (Srei) इन्फ्रास्ट्रक्चर फ़ाइनेंस’ के पूर्ण स्वामित्व वाली आनुषंगी ‘श्रेई इक्विपमेंट फ़ाइनेंस’ के द्वारा ओरिएंटल बैंक (OBC) के साथ गठजोड़ की घोषणा की गई।
  • यह गठजोड़ एक को-लेंडिंग व्यवस्था के तहत संयंत्रों (Equipment) के क्रय हेतु लोन की पेशकश हेतु किया गया है।
  • इस को-लेंडिंग व्यवस्था के तहत निर्माण, माइनिंग और एलाइड इक्विपमेंट, मेडिकल इक्विपमेंट, वाणिज्यिक वाहन और कृषि संयंत्रों का वित्तीयन होगा।
  • जून, 2014 को भारत वाशिंगटन समझौता का स्थायी सदस्य बना।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/Industry/srei-equipment-ties-up-with-obc-to-offer-loans-for-equipment-purchase/article27266990.ece

https://www.thehindubusinessline.com/markets/stock-markets/srei-equipment-finance/article27265490.ece