श्रीलंका में तीन इस्लामिक चरमपंथी संगठनों पर प्रतिबंध

Sri Lanka Prez Bans NTJ, 2 Other Islamist Extremist Organisations
प्रश्न-मई, 2019 में श्रीलंका सरकार ने ईस्टर पर हुए आतंकवादी हमले में शामिल तीन चरमपंथी समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया। विकल्प में कौन-सा चरमपंथी समूह इसमें शामिल नहीं है?
(a) नेशनल तौहीद जमात
(b) जमाते मिल्लते इब्राहिम
(c) विलायत अस सेयलानी
(d) नेशनल तौहिद मिल्लते
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • श्रीलंका सरकार ने 21 अप्रैल, 2019 को ईस्टर पर आतंकवादी हमला करने में शामिल तीन चरमपंथी समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
  • इस संबंध में श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने 11 मई, 2019 को अधिसूचना जारी की।
  • प्रतिबंधित तीन इस्लामिक संगठनों में नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे), जमाते मिल्लते इब्राहिम (जेएमआई) और विलायत अस सेयलानी (डब्ल्यूएएस) शामिल हैं।
  • ज्ञातव्य है कि 21 अप्रैल, 2019 को ईस्टर के दिन श्रीलंका में तीन चर्चों और कई लक्जरी होटलों में किए गए विस्फोट में 258 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 500 से अधिक लोग घायल हुए थे।
  • इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने ली थी, किंतु सरकार ने स्थानीय इस्लामी चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) को इस घटना का दोषी माना था।
  • इसके अलावा सरकार ने अगले नोटिस तक देश में ड्रोन के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/world-news/sri-lanka-president-bans-ntj-two-other-islamist-extremist-organisations/story-wr5McLl5YMm3ysS1qbK3iM.html

https://www.theweek.in/wire-updates/international/2019/05/14/fgn16-lanka-prez-ban.html

https://www.thehindubusinessline.com/news/world/sri-lanka-bans-local-islamist-extremist-outfits-linked-to-isis/article26967920.ece