पॉलिडिकैटोनामाइन

New plastic material can be recycled again and again
प्रश्न-हाल ही में किस देश के उर्जा विभाग में कार्यरत शोधकर्ताओं की टीम ने एक नए प्रकार का प्लास्टिक (पॉलिडिकैटोनामाइन या पीडीके) बनाया है जिसका पूर्ण रूप से पुनर्चकण किया जा सकता है?
(a) जर्मनी
(b) अमेरिका
(c) ब्रिटेन
(d) कनाडा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
v
  • मई, 2019 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार अमेरिकी ऊर्जा विभाग में कार्यरत शोधकर्ताओं की टीम ने एक नए प्रकार का प्लास्टिक बनाया है जिसका पूर्ण रूप से (100 प्रतिशत) पुनर्चक्रण) किया जा सकता है।
  • इसे अमेरिकी ऊर्जा विभाग के कैलिफोर्निया स्थित लॉरेंस बर्कले राष्ट्रीय प्रयोगशाला विभाग में तैयार किया गया है।
  • शोधकर्ताओं के अनुसार यह एक प्लास्टिक बहुलक है जिसका नाम पॉलिडिकैटोनामाइन (Polydiketoenamine) या पीडीके (PDK) रखा गया है।
  • यह शोध जर्नल ‘नेचर केमेस्ट्री’ में प्रकाशित हुआ है।
  • इस प्लास्टिक को आणविक स्तर पर कई भागों में विखंडित किया जा सकता है।
  • इस प्लास्टिक का बार-बार पुनर्चक्रण करने के पश्चात भी इसकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आएगी।
  • इस टीम के अनुसार सभी प्लास्टिक जैसे पानी की बोतल से लेकर ऑटोमोबाइल पार्ट्स तक आणविक संरचना वाले पॉलिमर के बने होते हैं।
  • यह पॉलिमर काबर्न युक्त यौगिकों से बने होते हैं जिन्हें मोनोमर्स (Monomers) कहा जाता है।
  • नए खोजे गए पीडीके सामग्री के साथ मोनोमर्स को बरामद किया जा सकता है तथा किसी भी रासायनिक योजक से अलग किया जा सकता है।
  • पारंपरिक प्लास्टिक में सामान्य तौर पर अपरिवर्तनीय रासायनिक बंधन होते हैं, जबकि पॉलिडिकैटोनामाइन या पीडीके में ऐसे परिवर्तनीय रासायनिक बंधन होते हैं, जो प्लास्टिक को अधिक प्रभावी ढंग से पुनर्चक्रित करने की सुविधा प्रदान करते हैं।
  • शोधकर्ताओं की योजना थर्मल और मैकेनिकल गुणों की एक विस्तृत शृंखला के साथ पीडीके प्लास्टिक विकसित करने की भी है।
  • इस प्लास्टिक का उपयोग कई प्रकार के कपड़े, फोम और 3 डी प्रिंटेड सामग्री में किया जा सकता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.forbes.com/sites/scottsnowden/2019/05/14/scientists-create-a-plastic-that-can-be-recycled-indefinitely/#4f1fa519619c

http:// https://www.engadget.com/2019/05/07/pdk-plastic-circular-recyclable/

https://abcnews.go.com/Technology/breakthrough-discovery-plastic-holy-grail-recycling/story?id=62884758

http:// https://www.sciencedaily.com/releases/2019/05/190507110452.htm

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/new-plastic-that-could-be-fully-recycled-created-119051400677_1.html