विशालकाय सफेद-भूरे वालों वाली गिलहरी के 300 घोंसले मिले

grizzled giant squirrel 300 gingee found in tamilnadu
प्रश्न-हाल ही में विशालकाय सफेद-भूरे बालों वाली गिलहरी (Grizzled giant Squirrel) के 300 घोंसले गिंजी (Gingee) में मिले हैं। गिंजी भारत के किस राज्य में है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में अनुसंधानकर्ताओं को सफेद-भूरे बालों वाली विशालकाय गिलहरी (Grizzled Giant Squirrel) के 300 घोंसले मिले हैं।
  • ये घोंलसे पहली बार पूर्वी घाट में स्थित पक्कामलाई संरक्षित वन्य क्षेत्र में गिंजी के पास पाए गए हैं।
  • ग्रिजल्ड जाइंट स्क्वैरल आम तौर पर दक्षिण भारत के पश्चिमी घाट में चिनार वन्य जीव अभ्यारण से लेकर तमिलनाडु के पालिनी हिल्स तक के क्षेत्र में अपने घोंसले बनाती हैं।
  • यह एक संकट ग्रस्त प्रजाति है, जिसे वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 के शिड्यूल-1 की तालिका में सम्मिलित किया गया है।
  • स्वदेशी जैव विविधता फाउंडेशन (Indigenous Biodiversity Foundation-IBF) के अनुसंधानकर्ताओं एवं वन्य जीवन कार्यकर्ताओं की एक टीम ने गिंजी के निकट पक्कामलाई संरक्षित वन्य क्षेत्र में इस गिलहरी को देखा था।
  • इससे पहले 2016 में भी IBF की टीम ने पक्कामलाई वन्य जीव क्षेत्र में ट्रैकिंग के दौरान इस तरह की गिलहरियां देखी थीं।
  • इस ग्रिजल्ड जाइंट स्क्वैरल, जिसका वैज्ञानिक नाम रतुफा मैकरौना (Ratufa Macroura) है, जो इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) ने अपनी निकट संकटग्रस्त प्रजातियों की रेड लिस्ट में रखा है।
  • इसके कोमल फर की मांग तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा इसके नर्म मांस का उपयोग करने के कारण यह प्रजाति संकटग्रस्त हो गई है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.tnpscthervupettagam.com/grizzled-giant-squirrel/

https://www.thehindu.com/news/cities/chennai/over-300-nests-of-grizzled-giant-squirrel-spotted-near-gingee/article27052673.ece