पुराने इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सामानों के आयात पर रोक

प्रश्न-वर्ष 2018-19 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स आयात कितने अमेरिकी डॉलर रहा?
(a) 50.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 51.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 54.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 55.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 7 मई, 2019 को भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के पंजीकरण के बगैर किसी इस्तेमाल किए गए पुराने या कल-पुर्जे लगा कर नवीनीकृत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सामानों के आयात पर रोक लगा दी है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सामान (अनिवार्य पंजीकरण की आवश्यकता) आदेश 2012 के तहत बीआईएस के साथ पंजीकरण के माध्यम से या आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय से प्राप्त विशिष्ट छूट पत्र पर इन सामानों के आयात की अनुमति है।
  • यद्यपि पुनर्निर्यात के लिए पंजीकरण और बीआईएस लेबलिंग की आवश्यकता नहीं होगी।
  • वर्ष 2018-19 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स आयात 55.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा जो 2017-18 में 51.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://dgft.gov.in/sites/default/files/Notification%20No.%205%20dated%2007.05.2019%20English.pdf