मंकीपॉक्स

प्रश्न-मई, 2019 में किस देश में मंकी पॉक्स के पहले मामले की पुष्टि की गई?
(a) वियतनाम
(b) सिंगापुर
(c) ब्रिटेन
(d) नाइजीरिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 9 मई, 2019 को सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिंगापुर में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि की।
  • 28 अप्रैल को सिंगापुर आए नाइजीरियाई व्यक्ति का 8 मई को परीक्षण किया गया, जो मंकीपॉक्स के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया।
  • यह व्यक्ति नाइजीरिया में एक शादी में बुशमीट खाने से दुर्लभ विषाणु के संपर्क में आया जो बंदरों के विषाणु के संरचरण का एक स्रोत हो सकता है।
  • उल्लेखनीय है कि उष्णकटिबंधीय देशों में भोजन के रूप में प्रयोग किए जाने वाले गैर-पालतू स्तनधारियों, सरीसृपों, उभयचरों और पक्षियों के मांस को बुशमीट कहते हैं।
  • मंकीपॉक्स एक दुर्लभ बीमारी है जो विषाणु के कारण होती है, जो मुख्यतः मध्य और पश्चिमी अफ्रीका में जानवरों से मनुष्यों में फैलती है।
  • यह बीमारी तब होती है जब कोई व्यक्ति संक्रमित जानवरों जैसे कृतंकों और बंदरों के निकट संपर्क में आता है।
  • इस बीमारी के लक्षणों में आघात, बुखार, मासंपेशियों में दर्द और ठंड लगना शामिल है।
  • सामान्य तौर पर यह बीमारी जानलेवा नहीं होती है, किंतु दुर्लभ मामलों में जानलेवा हो सकती है।
  • यू एस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, अफ्रीका के बाहर मानव मोनेपॉक्स संक्रमण के मामले पहले केवल संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और इस्राइल में दर्ज किए गए थे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.channelnewsasia.com/news/singapore/monkeypox-singapore-patient-hotel-81-room-disinfected-quarantine-11535740