शाहरुख खान को डॉक्टरेट की उपाधि

Shah Rukh Khan to receive honorary doctorate from Melbourne's La Trobe University

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस यूनिवर्सिटी द्वारा शाहरूख खान को इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबॉर्न (IFFM) में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान किया जाएगा?
(a) ला ट्रॉब यूनिवर्सिटी
(b) सिडनी यूनिवर्सिटी
(c) ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी
(d) नोट्रे लैम यूनिवर्सिटी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 जुलाई, 2019 में ला ट्रॉब यूनिवर्सिटी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, भारतीय अभिनेता शाहरुख खान को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
  • 9 अगस्त, 2019 को मेलबॉर्न में होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल (IFFM) के दौरान उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
  • शाहरुख खान को यह सम्मान गरीब बच्चों की मदद, महिला सशक्तीकरण और मनोरंजन के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जा रहा है।
  • इससे पूर्व शाहरुख खान को वर्ष 2009 में ब्रिटिश यूनिवर्सिटी ऑफ बेडफोर्डशायर द्वारा, वर्ष 2015 में एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी द्वारा, वर्ष 2019 में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी द्वारा और वर्ष 2019 में लंदन यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/movies/celebrities/story/shah-rukh-khan-to-receive-honorary-doctorate-from-melbourne-s-la-trobe-university-1569299-2019-07-15
https://www.ibtimes.co.in/shah-rukh-khan-get-honorary-doctorate-by-la-trobe-university-801712
https://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/shah-rukh-khan-will-get-an-honorary-doctorate-degree-by-la-trobe-university-next-month/articleshow/70225199.cms