मध्य प्रदेश की पहली अंतरराष्ट्रीय वायु सेवा की शुरुआत

Madhya Pradesh gets its first international flight with Indore-Dubai service

प्रश्न-जुलाई, 2019 में मध्य प्रदेश के किस शहर से दुबई के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय वायुसेवा प्रारंभ की गयी है?
(a) ग्वालियर
(b) जबलपुर
(c) भोपाल
(d) इंदौर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 जुलाई, 2019 को मध्य प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर से दुबई के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा प्रारंभ की गयी।
  • गौरतलब है कि मध्य प्रदेश राज्य में इंदौर पहला शहर है जहां से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा प्रारंभ हुई है।
  • ध्यातव्य है कि एयर इंडिया के 162 सीटर विमान ने इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपनी उड़ान भरी।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.businesstoday.in/sectors/aviation/madhya-pradesh-gets-its-first-international-flight-with-indore-dubai-service/story/364643.html
https://www.aninews.in/videos/national/madhya-pradesh-gets-its-1st-international-flight-indore-dubai-service/
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/mp-gets-its-1st-international-flight-with-indore-dubai-service-119071501350_1.html