शास्त्र रामानुजन पुरस्कार-2016

sastra ramanujan prize 2016

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस राज्य में संख्या-सिद्धांत (Number Theory) पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2016 को मैकसिम रैडजिविल (Maksym Radziwil) और काएसा मातोमाकी (Kaisa Matamaki) को संयुक्त रूप से शास्त्र रामानुजन पुरस्कार 2016 प्रदान किया गया।
  • रैडजिवल, मैकगिल विश्वविद्यालय, कनाडा (McGill University, Canada) में तथा मातोमाकी, तुर्कू विश्वविद्यालय, फिनलैंड (Turku University, Finland) में प्रोफेसर हैं।
  • यह पुरस्कार, तमिलनाडु के कुम्बाकोणम् (Kumbakonam) में संख्या सिद्धांत (Number-Theory) पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया।
  • इस पुरस्कार को शास्त्र विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2005 से प्रदान किया जा रहा है।
  • यह पुरस्कार ऐसे अग्रणी गणितज्ञों को प्रदान किया जाता है जिनकी उम्र 32 वर्ष से कम हो।
  • काएसा माटोमाकी इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाली दूसरी महिला गणितज्ञ हैं।

संबंधित लिंक
http://www.crm.umontreal.ca/communiques/2016/Octobre/sastra2016prizepressrelease.pdf
http://www.thehindu.com/sci-tech/science/SASTRA-Ramanujan-prize-for-Radziwill-Matomaki/article16919741.ece