एशियन ल्यूज चैंपियनशिप, 2016

Asian Luge Championship 2016

प्रश्न-23 दिसंबर, 2016 को संपन्न एशियन ल्यूज चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता?
(a) शिवा केशवन
(b) संदीप तोमर
(c) विकास सिंह
(d) सुजीत चौरसिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • एशियन ल्यूज (Luge) चैंपियनशिप, 2016 जापान के नागानो में संपन्न (23 दिसंबर, 2016)
  • स्वर्ण पदक-शिवा केशवन (भारत)
  • समय-1 मिनट, 39.962 सेकंड (शीर्ष रफ्तार-130.4 किमी. प्रति/घंटा)
  • रजत पदक-तनाका शोहेई (जापान)
  • समय-1 मिनट, 44.874 सेकंड (शीर्ष रफ्तार-124.6 किमी. प्रति/घंटा)
  • कांस्य पदक-लिएन ते-एन (चीनी ताइपेई)
  • समय-1 मिनट, 45.120 सेकंड (शीर्ष रफ्तार-126.3 किमी. प्रति/घंटा)
  • शिवा केशवन पांच बार शीतकालीन ओलंपिक में प्रतिभाग कर चुके हैं।
  • विश्व ल्यूज चैंपियनशिप 2017 का आयोजन इंसब्रुक, ऑस्ट्रिया में होगा।

संबंधित लिंक
http://www.asianage.com/sports/in-other-sports/241216/another-asian-luge-gold-for-shiva-keshavan.html
http://www.thehindu.com/sport/other-sports/Shiva-Keshavan-grabs-gold-at-Asian-Luge-Championship/article16931030.ece
http://www.hindustantimes.com/other-sports/shiva-keshavan-braves-serious-injury-to-win-gold-at-asian-luge-championship/story-0H4AdhkqsLHazATnotdvqM.html