शाकिब अल हसन

Shakib Al Hasan

प्रश्न-हाल ही में टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाला प्रथम बांग्लादेशी बल्लेबाज कौन बना?
(a) तमीम इकबाल
(b) शाकिब अल हसन
(c) मुशफिकुर रहीम
(d) इमरूल कायम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट शृंखला के पहले मैच में 217 रन बनाए।
  • (12 जनवरी, 2017)
  • इस प्रदर्शन से शाकिब टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्रथम बांग्लादेशी बन गए।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड तमीम इकबाल के नाम था, जिन्होंने अप्रैल, 2015 में पाकिस्तान के विरुद्ध 206 रन बनाए थे।
  • शाकिब ने पांचवें विकेट के लिए मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर 359 रन की साझेदारी की।
  • बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।
  • इससे पूर्व इमरूल कायस और तमीम इकबाल ने पाकिस्तान के विरुद्ध 312 रन की साझेदारी की थी।

संबंधित लिंक
http://www.cricketcountry.com/articles/records-galore-for-bangladesh-shakib-al-hasan-mushfiqur-rahim-566385
http://khabar.ndtv.com/news/cricket/bangladesh-make-542-with-359-run-stand-1648448