फीफा की नवीनतम रैंकिंग जारी

The FIFA/Coca-Cola World Ranking

प्रश्न-फीफा द्वारा 12 जनवरी, 2017 को जारी नवीनतम रैंकिंग में भारत ने पिछले 10 वर्षों में अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। भारत किस स्थान पर रहा-
(a) 126वां
(b) 127वां
(c) 128वां
(d) 129वां
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संस्था ‘फीफा’ (FIFA) ने अपनी नवीनतम रैंकिंग जारी की। (12 जनवरी, 2017)
  • भारत ने रैंकिंग में 129 वां स्थान प्राप्त किया। (अंक 243)
  • यह पिछले एक दशक में भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग है।
  • भारतीय टीम ने पिछले तीन साल से कम समय में 42 पायदान की छलांग लगाई।
  • रैंकिंग में शीर्ष 3 स्थान प्राप्तकर्ता देवा क्रमशः अर्जेंटीना (1634 अंक), ब्राजील (1544 अंक) तथा जर्मनी (1433 अंक) हैं।
  • महिला रैंकिंग में शीर्ष 3 देश- अमेरिका (2140 अंक), जर्मनी (2109 अंक) एवं फ्रांस (2041 अंक)। [भारत 54वां स्थान (1412 अंक)]


संबंधित लिंक
http://www.fifa.com/fifa-world-ranking/ranking-table/men/
http://www.fifa.com/fifa-world-ranking/ranking-table/women/index.html