शहीदों के बच्चों की शिक्षा पर पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन

प्रश्न-हाल ही में रक्षा मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी की गई है कि भारत सरकार अब शहीदों के बच्चों की शिक्षा पर होने वाले संपूर्ण खर्च का वहन करेगी। इस पहल के तहत लगभग कितने बच्चों को कवर किया जाएगा?
(a) 2500
(b) 3400
(c) 3500
(d) 4500
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2018 को रक्षा मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी की गई कि भारत सरकार अब शहीदों के बच्चों की शिक्षा पर होने वाले संपूर्ण खर्च का वहन करेगी।
  • इससे पूर्व सरकार इन बच्चों को शैक्षिक रियायत प्रदान करती थी जो कि केवल एक माह में 10,000 रुपए तक थी।
  • इस सीमा को ‘शैक्षणिक सुविधा’ का नाम दिया गया था।
  • यह सुविधा गायब/दिव्यांग/युद्ध में मारे गए सशस्त्र बल के अधिकारियों, अधिकारियों/अधिकारी रैंक से नीचे के कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाएगी।
  • लगभग 3400 बच्चों को इस पहल के तहत कवर किया जाएगा।
  • इस वर्ष सरकार लगभग 5 करोड़ रुपये इन बच्चों पर खर्च करेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1525997
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177847
https://www.deccanchronicle.com/nation/current-affairs/220318/govt-removes-cap-on-soldiers-children-fee-to-fully-fund-education.html
https://timesofindia.indiatimes.com/india/defence-ministry-to-now-fully-fund-education-of-martyrs-children/articleshow/63410845.cms
https://hindi.firstpost.com/india/government-take-the-responsibility-of-education-of-martyrs-children-98491.html