एक युद्धक पोत तथा तीन माइन्सवीपर सेवामुक्त

प्रश्न-हाल ही में तीन माइन्सवीपर (सुरंग भेदी पोत) को विशाखापत्तनम में नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित समारोह में सेवा मुक्त किया गया। विकल्प में कौन-सा माइन्सवीपर इसमें शामिल नहीं है?
(a) आईएनएस काकीनाड़ा
(b) आईएनएस कोंकण
(c) आईएनएस कन्नूर
(d) आईएनएस कुड्डालोर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 मार्च, 2018 को भारतीय नौसेना ने स्वदेश निर्मित गोदावरी श्रेणी के निर्देशित मिसाइल युद्धक पोत (Frigate) INS गंगा (F22) को सेवा मुक्त कर दिया।
  • गंगा को 30 दिसंबर, 1985 को कमीशन किया गया था।
  • 23 मार्च, 2018 को भारतीय नौसेना के तीन माइन्सवीपर (सुरंग भेदीपोत) आइएनएस कोंकण, आईएनएस कन्नूर और आईएनएस कुड्डालोर को विशाखापत्तनम में नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित समारोह में सेवा मुक्त किया गया।
  • आईएनएस कैन्नूर को 17 दिसंबर, 1987 को आईएनएस कुड्डालोर को 29 अक्टूबर, 1987 से और आईएनएस कोंकण को 8 अक्टूबर, 1988 को कमीशन किया गया था।
  • इनमें से प्रत्येक ने 3 दशकों से परिचालित अवधि के दौरान 30,000 समुद्री मील की दूरी तय की।

संबंधित लिंक
https://navaltoday.com/2018/03/23/indian-navy-decommissions-frigate-three-minesweepers/
https://en.wikipedia.org/wiki/INS_Ganga_(F22)
http://www.dnaindia.com/india/report-three-minesweepers-decommissioned-by-indian-navy-2597210
https://en.wikipedia.org/wiki/Pondicherry-class_minesweeper