एम-केरल ऐप

प्रश्न-हाल ही में केरल के पहले वैश्विक डिजिटल शिखर सम्मेलन ‘फ्यूचर, 2018’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) कोच्चि
(b) त्रिवेंद्रम
(c) त्रिशूर
(d) कोल्लम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 मार्च, 2018 को केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन द्वारा कोच्चि में आयोजित केरल के पहले वैश्विक डिजिटल शिखर सम्मेलन ‘फ्यूचर, 2018’ में एम-केरल ऐप लांच किया गया।
  • इस ऐप का उपयोग करके नागरिक राज्य की सभी सरकारी सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • 22-23 मार्च, 2018 के मध्य फ्यूचर शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया।
  • इस शिखर सम्मेलन का विषय ‘एक डिजिटल भविष्य की ओर’ (Towards A Digital Future) था।
  • केरल सरकार ने राज्य में वाई-फाई हेतु 1,000 से अधिक सार्वजनिक हॉटस्पॉट की पहचान की है।

संबंधित लिंक
https://www.theweek.in/news/sci-tech/2018/03/22/pinarayi-vijayan-launches-m-kerala-app-kerala-first-global-digital-summit-future.html
http://indianexpress.com/article/india/kerala/kerala-cm-pinarayi-vijayan-launches-unified-governance-app-at-global-digital-summit-5106949/
https://www.thehindubusinessline.com/news/kerala-is-all-set-to-become-a-knowledge-based-society-cm/article23325058.ece
https://www.firstpost.com/tech/news-analysis/two-day-global-digital-summit-in-kerala-to-brings-together-professionals-and-tech-leaders-from-across-the-world-4396961.html
http://www.keralacm.gov.in/first-kind-global-digital-summit-called-future-will-take-place-kochi/