46वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस

प्रश्न-मार्च, 2018 में 46वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस कहां आयोजित हुई?
(a) तिरुवनंतपुरम
(b) कोवलम
(c) शिमला
(d) पटना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22-23 मार्च, 2018 के मध्य 46वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुई।
  • इसका उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने किया।
  • इसका आयोजन हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग और पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा किया गया।
  • इस अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में विभिन्न सत्र आयोजित किए गए जिसमें सोशल मीडिया और विधि-प्रवर्तन, आपराधिक मामलों में अन्वेषण के प्रबंधन, क्रिप्टो करेंसी और इसकी चुनौतियां, सुरक्षा सूचना। खेती सहित नारकोटिक्स के संबंध में निवारक प्रवर्तन जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
  • सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न पुलिस बलों/इकाइयों, सामाजिक विज्ञानियों, फोरेंसिक विशेषज्ञों और अन्य हितधारकों को भारतीय पुलिस से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करने का मंच प्रदान करना है।
  • राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस विभागों, केंद्रीय पुलिस संगठनों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और फोरेंसिक विज्ञान शालाओं के प्रतिनिधियों ने इस कांग्रेस में भाग लिया।
  • ज्ञातव्य है कि पहली अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस वर्ष 1960 में पटना (बिहार) में आयोजित हुई थी।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/all-india-police-science-congress-kicks-off-in-himachal-118032201368_1.html
http://www.tribuneindia.com/news/himachal/two-day-all-india-police-science-congress-begins-in-shimla/561896.html
https://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-all-india-police-science-congress-in-shimla-from-today-17701594.html
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/all-india-police-science-congress-kicks-off-in-himachal-1195936-2018-03-22