बुरहानपुर में राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ

प्रश्न-राष्ट्रीय पोषण मिशन के पहले चरण में मध्य प्रदेश के कितने जिले शामिल है?
(a) 22
(b) 25
(c) 35
(d) 38
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च, 2018 को मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बुरहानपुर जिले के लिए राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ किया।
  • इस मिशन के अंतर्गत प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एक स्मार्टफोन प्रदत्त किया जाएगा जिसमें कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होगा, जिसमें आंगनवाड़ी के सभी बच्चों और माताओं की जानकारी होगी।
  • इसके माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में संपादित गतिविधियों पर वास्तविक समय में निगरानी रखी जा सकेगी।
  • राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत आंगनबाड़ी सेवाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य विज्ञान मंत्रालय, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय निकाय के अंतर्गत संचालित योजनाओं के पोषण स्तर में सुधार हेतु समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि 8 मार्च, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ झुझुनू, राजस्थान में किया था।
  • राष्ट्रीय पोषण मिशन के प्रथम चरण में मध्य प्रदश के 38 जिलों की 326 बाल विकास परियोजना के 70 हजार 866 आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया गया है।
  • इस अवसर पर राज्यपाल महोदया ने बालिकाओं एवं महिलाओं को पिंक ड्राइविंग लाइसेंस और लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए।

संबंधित लिंक
http://bhaskartimes.in/rajypal/
https://www.talentedindia.co.in/start-of-national-nutrition-mission