फॉस्फेट और पोटाश उवर्रकों के लिए पोषण तत्व आधारित सब्सिडी दर निर्धारण को मंजूरी

प्रश्न-फॉस्फेट और पोटाश उर्वरकों पर वर्ष 2018-19 में दी जाने वाली सब्सिडी पर अनुमानित व्यय होगा-
(a) 19445.27 करोड़ रुपये
(b) 20425.05 करोड़ रुपये
(c) 23007.16 करोड़ रुपये
(d) 23045.67 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 मार्च, 2018 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा वर्ष 2018-19 की अवधि में फॉस्फेट और पोटाश उवर्रकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दर निर्धारित करने के उवर्रक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • पोषक तत्व आधारित सब्सिडी हेतु प्रति किग्रा. प्रस्तावित सब्सिडी दर नाइट्रोजन (एन) हेतु 18.901 रुपये, फॉस्फोरस (पी) हेतु 15.216 रुपये, पोटाश (के) हेतु 11.124 रुपये और सल्फर (एस) हेतु 2.722 रुपये।
  • इसके साथ ही इस समिति द्वारा उर्वरक विभाग के उन प्रस्तावों को भी पूर्व प्रभाव से मंजूरी प्रदान की गई, जिसके तहत विभाग द्वारा वर्ष 2012-13 से लेकर अब तक विभिन्न वर्षों में फरवरी और मार्च माह में कई जिलों में फॉस्फेट और पोटाश उवर्रकों की एक विशेष मात्रा पर आगामी वित्त वर्ष हेतु निर्धारित उस दर से सब्सिडी प्रदत्त की गई, जो उस वर्ष आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा स्वीकृत दर से कम थी।
  • आवश्यकतानुसार निर्धारित दरों के आधार पर सब्सिडी जारी करने हेतु आर्थिक मामलों की समिति द्वारा उवर्रक विभाग को अधिकृत किया गया है।
  • दर का निर्धारण इस वित्त वर्ष या अगले वित्त वर्ष के हिसाब से फरवरी और मार्च माह में जिलों द्वारा फॉस्फेट और पोटाश उवर्रकों की विशेष श्रेणी या मात्रा पर प्राप्त की गई दरों में जो भी कम होगी के आधार पर किया जाएगा।
  • फॉस्फेट और पोटाश उवर्रकों पर वर्ष 2018-19 में दी जाने वाली सब्सिडी पर अनुमानित व्यय 23007.16 करोड़ रुपये होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178186
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71493