स्थायी सिंधु आयोग की 114वीं बैठक

प्रश्न-29-30 मार्च, 2018 के मध्य स्थायी सिंधु आयोग की 114वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) कराची
(b) लाहौर
(c) इस्लामाबाद
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29-30 मार्च, 2018 के मध्य स्थायी सिंधु आयोग की 114वीं बैठक (114th Permanent Indus Commission Meeting) नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में भारत के सिंधु जल आयुक्त पी.के. सक्सेना ने और पाकिस्तान के सैय्यद मुहम्मद मेहर अली शाह ने अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व किया।
  • दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने सिंधु जल संधि (IWT) विवाद और बकाया मुद्दों के समाधान पर विचार-विमर्श किया।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 1960 में दोनों देशों के बीच सिंधु जल संधि (IWT) पर हस्ताक्षर किया गया था।
  • इसमें सिंधु नदी प्रणाली की छह नदियों जैसे-व्यास, रावी, सतलज, सिंधु, चेनाब और झेलम के जल के वितरण और साझा अधिकार शामिल हैं।
  • इस संधि के अनुसार तीन पश्चिम नदियों सिंधु, झेलम और चेनाब का जल पाकिस्तान के लिए और पूर्वी नदियों रावी, सतलज और ब्यास का जल भारत के लिए आरक्षित है।
  • गौरतलब है कि स्थायी सिंधु आयोग की 113वीं बैठक 20-21 मार्च, 2017 को पाकिस्तान के लाहौर में हुई थी।

संबंधित लिंक
http://www.newindianexpress.com/nation/2018/mar/29/india-pakistan-hold-permanent-indus-commission-meet-in-new-delhi-1794402.html
http://www.xinhuanet.com/english/2018-03/29/c_137075144.htm