भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड महिला टी-20 त्रिकोणीय शृंखला, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड महिला टी-20 त्रिकोणीय शृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a) मेग लैनिंग
(b) मेगान स्चुट
(c) जेनी गुन
(d) स्मृति मंधाना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड महिला टी-20 त्रिकोणीय शृंखला, 2018 ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में संपन्न। (22-31मार्च, 2018)
  • ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शृंखला के फाइनल में इंग्लैंड को 57 रन से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
  • ‘प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच’-मेग लैंनिग (ऑस्ट्रेलिया)
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’-मेगान स्चुट (ऑस्ट्रेलिया), शृंखला में सर्वाधिक 9 विकेट।
  • शृंखला में सर्वाधिक रन-डेनियल निकाल व्याट (इंग्लैंड)-कुल 213 रन।
  • शृंखला के दौरान इंग्लैंड की जेनी गुन 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाली विश्व की प्रथम क्रिकेटर (पुरुष/महिला) बन गईं।
  • शृंखला की समाप्ति के बाद इनके अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की संख्या 102 थी।
  • भारत की स्मृति मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में 25 गेंदों पर अर्द्धशतक (इंग्लैंड के विरुद्ध) बनाया।
  • इसी के साथ स्मृति अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे तेज अर्द्धधतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं।
  • शृंखला के तीसरे मैच में भारत ने अपना सर्वोच्च महिला टी-20 स्कोर 198/4 बनाया।
  • इंग्लैंड ने इस मैच में भारत को पराजित कर महिला अंतरराष्ट्रीय टी-20 में उच्चतम रनों का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए जीत दर्ज की।
  • रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड द्वारा बनाए गए 199 रन उसका स्वयं का उच्चतम टीम स्कोर भी है।
  • शृंखला के चौथे मैच में मेगान स्चुट महिला अंतरराष्ट्रीय टी-20 में हैट्रिक पूरी करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बनीं।
  • यह उपलब्धि उन्होंने भारत के विरुद्ध प्राप्त की।
  • शृंखला के पांचवें मैच में मेग लैनिंग अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (पुरुष/महिला) बन गईं।
  • फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट का सर्वोच्च टीम स्कोर 209/4 बनाया। (इंग्लैंड के विरुद्ध)
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड द. अफ्रीकी महिला टीम (205/1 रन) के नाम था।
  • ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने फाइनल में 32 चौके लगाए और वह अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट (महिला या पुरुष) में एक ही पारी में सर्वाधिक चौके लगाने वाली टीम बन गई।
  • इससे पूर्व पुरुषों में श्रीलंकाई टीम ने केन्या के विरुद्ध एक पारी में 30 चौके (जोहांसबर्ग, 2007) लगाए थे।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/series/1131228.html
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/smriti-mandhana-breaks-her-own-record-for-fastest-fifty-by-an-indian-in-womens-t20i-5110899/
https://cricket.yahoo.net/news/meg-lanning-becomes-first-australian-111640808
https://en.wikipedia.org/wiki/Women%27s_Twenty20_International#Highest_innings_totals
http://stats.espncricinfo.com/ci/content/records/283015.html
http://www.espncricinfo.com/ci/content/story/1142139.html