रूपश्री योजना

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को विवाह हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से रूपश्री योजना शुरू की गई है?
(a) कर्नाटक
(b) गुजरात
(c) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 अप्रैल, 2018 को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा रूपश्री योजना (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी परियोजना) का शुभारंभ किया गया।
  • इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों को विवाह हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
  • योजनान्तर्गत सरकार 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी लड़कियों की शादी हेतु एक बार में एकमुश्त 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • यह वित्तीय सहायता शादी के पूर्व लड़की के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ उन लड़कियों को मिलेगा जो पश्चिम बंगाल राज्य की मूल निवासी हों और जिनके परिवार की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपये से कम हो।
  • इस योजना हेतु सरकार द्वारा 1500 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।
  • योजना के तहत राज्य की लगभग 6 लाख लड़कियों को प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
  • ज्ञातव्य है कि इस योजना की घोषणा सरकार के वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में की गई थी।
  • इससे पूर्व 8 मार्च, 2013 को पश्चिम बंगाल सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के उद्देश्य से कन्याश्री योजना शुरू की थी।
  • इस योजना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई जिसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सम्मानित भी किया गया।

संबंधित लिंक
http://www.haribhoomi.com/news/west-bengal-cm-mamta-banerjee-launched-rupashree-schemes-for-women
https://www.pradhanmantriyojana.in/west-bengal/
http://www.governmentschemesindia.in/west-bengal-rupashree-scheme/
https://www.nayaindia.com/top-news-in-hindi/mamta-government-launches-rupshree-yojna.html?fromNewsdog=1&utm_source=NewsDog&utm_medium=referral