मिजोरम सरकार और हमर पीपुल्स कन्वेंशन (डेमोक्रेटिक) में समझौता

प्रश्न-विद्रोही गुट हमर पीपुल्स कन्वेंशन (डेमोक्रेटिक) किस राज्य से संबंधित है?
(a) मिजोरम
(b) नागालैंड
(c) त्रिपुरा
(d) सिक्किम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल, 2018 को मिजोरम सरकार और हमर पीपुल्स कन्वेंशन-डेमोक्रेटिक (एचपीसी-डी) के मध्य शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इसके साथ समझौते से क्षेत्र में स्थायी शांति कायम करने में मदद मिलेगी।
  • विगत माह राज्य सरकार और इस विद्रोही गुट के बीच समझौते की शर्तें तय हुई थीं।
  • यह मिजोरम सरकार और एचपीसी (डी) के कम प्रोफाइल वाले जोसांगबेरा गुट के बीच हस्ताक्षरित समझौते की शर्तों का अनुवर्ती है।
  • एचपीसी (डी) एचपीसी का एक गुट है जिसने वर्ष 1994 में मिजोरम सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। ज्ञातव्य है कि इस शांति समझौते से असंतुष्ट कुछ नेताओं ने हमर पीपुल्स कन्वेंशन (डेमोक्रेटिक) का गठन किया गया था।
  • इस गुट ने बाद में मिजोरम के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में हमर स्वायत्तता के लिए सशस्त्र संघर्ष शुरू किया।
  • कुछ वर्ष पूर्व यह दो गुट जोसांगबेरा गुट और सनाते (Sante) गुट में विभाजित हो गया।

संबंधित लिंक
https://nenow.in/mizoram-government-inks-peace-pact.html
http://www.zogam.com/news/regular-news/news-in-english/4147-memorandum-of-settlement-hpc-d-mizoram-govt.html
https://www.virthli.in/2018/04/memorandum-of-settlement-between_2.html
http://www.newindianexpress.com/nation/2017/oct/07/mizoram-government-taking-steps-to-sign-memorandum-of-settlement-with-hpc-d-1668194.html