सारस आजीविका मेला, 2018

प्रश्न-सारस आजीविका मेला, 2018 कहां आयोजित किया गया है?
(a) नई दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c) जयपुर
(d) गुरुग्राम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 मार्च, 2018 से 1 अप्रैल, 2018 के मध्य प्रगति मैदान, नई दिल्ली में सारस आजीविका मेला आयोजित किया।
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्त्वावधान में इसका आयोजन लोक कार्यक्रम और ग्रामीण प्रौद्योगिकी विकास परिषद (CAPRAT) द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत किया।
  • मेले में देश के सभी राज्यों के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा 350 स्टॉलों के माध्यम से अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की गई।
  • इन उत्पादों में हैंडलूम, हथकरघा, आदिवासियों के गहने, सजावट के सामान, धातु के उत्पाद, मिट्टी के उत्पाद, खाद्य पदार्थ एवं मसाले, भरवां खिलौने (Soff Toys), पीतल एवं लोहे से बने उत्पाद शामिल रहे।
  • इस मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही महिलाओं को पैकेजिंग और उपभोक्ताओं को संभालने जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित करने हेतु कार्यशालाओं का भी आयोजन किया गया।
  • वर्ष 2011 में ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनता उन्मूलन हेतु दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान शुरू किया गया।
  • यह अभियान वर्तमान में 29 राज्यों में एवं 5 संघ शासित क्षेत्रों के 584 जिलों के 4,456 खंडों में संचालित हो रहा है।
  • इस कार्यक्रम का लक्ष्य निर्धन ग्रामीण महिलाओं को खुद की संस्थाओं जैसे-प्रोड्यूसर्स कलेक्टिब्स एवं ऐसे अन्य संघों में संगठित होने में मदद करने के साथ ही उनको आजीविका एवं वित्तीय समावेशन में मदद करना है।
  • डीएवाई-एनआरएलएम का एक महत्वपूर्ण घटक निर्धन ग्रामीण युवकों को स्वरोजगार और मजदूरी आधारित रोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान करना है।
  • इसके लिए मंत्रालय द्वारा डीएवाई-एनआरएलएम के तहत दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्या योजना (डीडीयू-जीकेवाई) शुरू की गई है।
  • यह एक रोजगार से जुड़ी कौशल योजना है जिसका उद्देश्य निर्धन ग्रामीण युवाओं के कौशल का विकास करना और उन्हें अधिक मजबूरी वाले अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में रोजगार दिलाना है।
  • योजनांतर्गत जनवरी, 2018 तक 10.51 लाख युवकों को प्रशिक्षण और 6.5 लाख युवकों को रोजगार मुहैया कराया जा सकता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177993
http://capart.nic.in/SARAS_Aajeevika_Mela_2018.pdf