वैश्वीकरण पर भारत-यूएई का दूसरा सम्मेलन

Second India-UAE conference on globalisation

प्रश्न-20 मार्च, 2017 को वैश्वीकरण पर दूसरा भारत-यूएई सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) अबूधाबी
(c) दुबई
(d) शरजाह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2017 को भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच वैश्वीकरण पर दूसरा भारत-यूएई सम्मेलन दुबई में आयोजित किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना था।
  • यह सम्मेलन ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा आयोजित किया गया।
  • इस सम्मेलन में तेजी से बदलते हुए विश्व में रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए दोनों देशों के अग्रणी उद्योगकर्मी शामिल हुए।
  • इस सम्मेलन की थीम ‘रिसेटिंग ग्लोब्लाइजेंशन : कोलाबरेटिंग इन ए फास्ट चेंजिंग वर्ल्ड’ थी।
  • इस सम्मेलन के दौरान अनेक विषयों के साथ ही स्वास्थ्य देखभाल नवाचार की भी चर्चा की गई।
  • जिसमें दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा की गई।

संबंधित लिंक
http://www.wam.org.ae/fr/details/1395302603985
http://indianexpress.com/article/india/dubai-india-uae-all-india-management-association-health-care-industry-uae-health-care-providers-4576182/
http://www.amarujala.com/world/rest-of-world/second-india-uae-conference-on-globalisation-to-be-held-in-dubai