आर्सेनिक और फ्लोराइड पर राष्ट्रीय गुणवत्ता उपमिशन का शुभारंभ

The Union Minister for Rural Development, Panchayati Raj, Drinking Water and Sanitation, Shri Narendra Singh Tomar addressing at the inauguration of a National Workshop on “Water for All and Swachh Bharat”, in New Delhi on March 22, 2017.

प्रश्न-स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ कब किया गया था
(a) मार्च, 2014
(b) अप्रैल, 2014
(c) सितंबर, 2014
(d) अक्टूबर, 2014
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 मार्च, 2017 को केंद्रीय ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्चछता और पंचायती राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आर्सेनिक और फ्लोराइड पर राष्ट्रीय जल गुणवत्ता उपमिशन का शुभारंभ किया।
  • इसका लक्ष्य देश में लगभग 28,000 प्रभावित बस्तियों को मार्च, 2021 तक सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करना है।
  • इस उपमिशन की परिव्यय राशि 25,000 करोड़ रुपये 4 वर्ष के लिए है।
  • मिशन में राज्य और केंद्र दोनों की भागीदारी होगी।
  • भारत में लगभग 17 लाख 14 हजार ग्रामीण बस्तियां हैं, जिनमें से लगभग 77 प्रतिशत बस्तियों को प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति 40 लीटर से भी अधिक सुरक्षित पयेजल मुहैय्या कराया जा रहा है।
  • इनमें से लगभग 4 प्रतिशत बस्तियाँ जल गुणवत्ता की समस्याओं से ग्रसित हैं।
  • इस अवसर पर 12 राज्यों के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रियों ने ‘सभी के लिए जल और स्वच्छ भारत’ पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लिया।
  • सरकार का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य के अनुरूप वर्ष 2030 तक प्रत्येक घर को निरंतर जल उपलब्ध करना है।
  • अक्टूबर, 2014 में स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ किया गया था।
  • इसके शुभारंभ के बाद से अब तक स्वच्छता कवरेज 42 प्रतिशत से बढ़कर 62 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया है।
  • अभी तक 119 जिले और 1.75 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 3.6 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है।
  • मनरेगा के तहत 16.41 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है।
  • इस अवसर पर नरेंद्र सिंह तोमर के साथ-साथ पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रमेश जिगाजीनागी ने ‘वाटर एप’ लांच किया।
  • इसके अलावा मंत्री महोदय ने स्वच्छता एवं पेयजल के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान हेतु विभिन्न राज्य सरकारों को पुरुस्कार भी प्रदान किया।
  • उल्लेखनीय है कि सरकार का लक्ष्य ‘हर घर जल’ का सपना वर्ष 2030 तक साकार करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60073
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159709
http://navbharattimes.indiatimes.com/other/good-governance/dream-of-har-ghar-jal-will-be-realized-by-2030-narendra-singh-tomar/articleshow/57778243.cms