वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2016

Global Hunger Index-2016

प्रश्न-11 अक्टूबर, 2016 को ‘अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान’ (IFPRI) द्वारा जारी ‘वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2016’ में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 79वां
(b) 76वां
(c) 85वां
(d) 97वां
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2016 को अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (IFPRI) द्वारा ‘वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2016’ (Global Hunger Index-2016) जारी किया गया।
  • GHI-2016 रिपोर्ट का मुख्य विषय (Theme)-‘Getting to zero Hunger’ है।
  • यह सूचकांक चार संकेतकों’-‘अल्पपोषण’ (Undernourishment), ‘लंबाई के अनुपात में कम वजन’ (Child Wasting), आयु के अनुपात में कम लंबाई’ (Child Stunting ) तथा बाल मृत्यु दर (Child Mortality) के आधार पर तैयार किया गया है।
  • वैश्विक भुमखरी सूचकांक 100 आधार बिंदुओं के पैमाने पर तैयार किया जाता है जिसमें शून्य सबसे अच्छा स्कोर तथा 100 सबसे खराब स्कोर माना जाता है।
  • GHI-2016 रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2000 से 2016 तक वैश्विक भुखमरी की स्थिति में 29 प्रतिशत का सुधर हुआ है।
  • वर्ष 2000 में GHI स्कोर 30 प्रतिशत था जो सुधर कर 21.3 प्रतिशत हो गया।
  • भुखमरी की स्थिति में सुधार होने के बावजूद विश्व के 795 मिलियन लोग अभी भी भुखमरी की चपेट में हैं।
  • 118 देशों के आधार पर यह सूचकांक तैयार किया गया है। जिसमें से 50 देश अभी भी गंभीर अथवा भयावह स्थिति में हैं।
  • वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2016 में 5 से कम स्कोर वाले 16 देश हैं।
  • जिसमें पांच शीर्ष देश क्रमशः अर्जेंटीना, बेलारूस, बोस्निया और हेरजेगोविना (संयुक्त रूप से), ब्राजील, चिली तथा कोस्टा रिका है।
  • वैश्विक भुखमरी सूचकांक (GHI)-2016 में भारत का 97वां स्थान है जबकि गत वर्ष (2015) में 80 वां (117 देशों में) स्थान था।
  • GHI-2016 में भारत का स्कोर 28.5 है।
  • भारत अभी भी ‘गंभीर’ (Serious) स्थिति में बना हुआ है।
  • वर्ष 2016 में भारत का स्कोर ‘अल्पपोषण’ में 15.2, ‘लंबाई के अनुपात में कम वजन वाले बच्चों में’ 15.1 ‘आयु के अनुपात में कम लंबाई वाले बच्चों में’ 38.7 तथा बाल मृत्यु दर में 4.8 रहा है।
  • गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत की स्थिति पाकिस्तान (107वां स्थान) से बेहतर है। जबकि नेपाल (72 वें स्थान), श्रीलंका (84 वें स्थान) तथा बांग्लादेश (90 वें स्थान) से खराब है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ifpri.org/publication/concept-global-hunger-index-0