वैश्विक धन प्रेषण के मामले में भारत शीर्ष पर

India to top global remittances chart with USD 65 billion in 2017 World Bank

प्रश्न-विश्व बैंक के अनुसार, वर्ष 2017 में वैश्विक धन प्रेषण के मामले में कौन-सा देश शीर्ष पर है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) नेपाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2017 को विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2017 में वैश्विक स्तर पर धन प्रेषण के मामले में भारत शीर्ष पर है।
  • विश्व बैंक के अनुसार, विदेश में रह रहे भारतीय समुदाय द्वारा वर्ष 2017 में कुल 65 अरब डॉलर भारत को प्रेषित किए गए।
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) तथा विश्व बैंक (World Bank) की वार्षिक बैठक से इतर विश्व बैंक द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार प्रेषित धन जिसमें उच्च-आय वाले देशों में प्रवाह भी शामिल है, 39 प्रतिशत से बढ़कर 596 अरब डॉलर होने का अनुमान है।
  • भारत के बाद सबसे ज्यादा धन प्राप्त करने वाले देशों में चीन (61 अरब डॉलर), फिलीपींस (33 अरब डॉलर), मैक्सिको (31 अरब डॉलर) तथा नाइजीरिया (22 अरब डॉलर) है।
  • हालांकि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के हिस्से के रूप में शीर्ष पांच प्राप्तकर्ता देश -किर्गिज गणराज्य, हैती, तजाकिस्तान, नेपाल और लाइबेरिया हैं।
  • भारत ने वर्ष 2016 में 9% गिरावट के बावजूद 62.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर प्रेषित धन प्राप्त किया था जबकि वर्ष 2017 में 4.2% वृद्धि के साथ यह 65 बिलियन डॉलर है।
  • वर्ष 2017 में पाकिस्तान के लिए धन प्रेषण के मामले में स्थिरता की संभावना बनी हुई है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में गिरावट की संभावना है।
  • वर्ष 2018 में भारत में प्रेषित धन 2.5 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/india-to-top-global-remittances-chart-with-65-billion-in-2017-world-bank-117100301160_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/india-to-top-global-remittances-chart-with-usd-66-billion-in/1/1060911.html