उच्च शिक्षा और कौशल विकास गारंटी योजना

L-G approves Delhi government education loan scheme

प्रश्न-दिल्ली सरकार द्वारा उच्च शिक्षा और कौशल विकास गारंटी योजना कब शुरू की गई?
(a) सितंबर, 2015
(b) अक्टूबर, 2016
(c) सितंबर, 2017
(d) 2 अक्टूबर, 2017
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2017 को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा दिल्ली सरकार की उच्च शिक्षा और कौशल विकास गारंटी योजना को मंजूरी प्रदान की गई।
  • दिल्ली सरकार द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण प्रदान करने हेतु यह योजना 2 वर्ष पूर्व (सितंबर, 2015 में) शुरू की गई थी।
  • इस योजना के तहत छात्रों को बैंकों से 10 लाख रुपये तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा।
  • इस राशि की गारंटर राज्य सरकार होगी।
  • योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा की प्राप्ति हेतु छात्रों की मदद करना है।
  • इस वर्ष इस योजना को दिल्ली के छात्रों के लिए जो देश के किसी हिस्से में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, के लिए भी विस्तारित कर दिया गया है।

संबंधित लिंक
https://www.ndtv.com/delhi-news/lieutenant-governor-approves-delhi-governments-education-loan-scheme-1758724
http://www.livemint.com/Politics/TIcSfQ3BRK07xrFJ10SZqI/Delhi-govt-launches-higher-education-guarantee-scheme.html