वैलेंसिया ओपन-2015

Valencia open 2015

प्रश्न-वैलेंसिया ओपन-2015 का खिताब किसने जीता?
(a) रॉबर्टो बाटिस्टा अगत
(b) निकोला कुन
(c) जोआओ सूजा
(d) राजीव राम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • वैलेंसिया ओपन टेनिस प्रतियोगिता 26 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2015 के मध्य वैलेंसिया (स्पेन) में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग में पुर्तगाल के जोआओ सूजा ने स्पेन के रॉबर्टो बाटिस्टा अगत को 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर खिताब जीता।
  • जबकि पुरुष युगल वर्ग में अमेरिका के एरिक बुटोराक व स्कॉट लिप्स्की की जोड़ी ने स्पेन के फेलीसिआनो लोपेज व वेलारूस के मैक्स मिर्नी की जोड़ी को 7-6 (7-4), 6-3 से हराकर खिताब जीता।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.valenciaopen.tennis/uploads/cuadro/file/35/MDS.pdf
http://www.valenciaopen.tennis/uploads/cuadro/file/34/MDD.pdf