विश्व समृद्धि सूचकांक 2015

legatum prosperity index 2015

प्रश्न-अंतर्राष्ट्रीय ‘गैर-सरकारी संगठन ‘लेगाटम संस्थान’ द्वारा जारी ‘लेगाटम समृद्धि सूचकांक, 2015 में भारत कौन-से स्थान पर है?
(a) 101वें
(b) 102वें
(c) 99वें
(d) 109वें
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 नवंबर, 2015 को अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन ‘लेगाटम संस्थान’ द्वारा ‘लेगाटम समृद्धि सूचकांक (Legatum Prosperity Index), 2015 जारी किया गया।
  • इस सूचकांक में विश्व के 142 देशों को शामिल किया गया है, जो समग्र रूप से विश्व की 96 प्रतिशत जनसंख्या और वैश्विक जीडीपी के 99 प्रतिशत हेतु उत्तरदायी हैं।
  • उल्लेखनीय है कि यह सूचकांक वर्ष 2007 से प्रतिवर्ष जारी किया जाता रहा है जिसका आधार राष्ट्रों की समृद्धि, आर्थिक वृद्धि और जीवन की गुणवत्ता है।
  • इस सूचकांक में कुल 142 देशों को उनके स्कोर के साथ रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • सूचकांक की समग्र रिपोर्ट 89 विभिन्न चरों (Different Variables) पर आधारित है।
  • इन 89 चरों को 8 उप-सूचकांकों में विभाजित किया गया है जो क्रमशः अर्थव्यवस्था, उद्यमिता एवं अवसर, प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं संरक्षा, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सामाजिक पूंजी हैं।
  • इस सूचकांक में समग्र स्कोर 3.504 अंक प्राप्त कर नार्वे लगातार सातवें वर्ष शीर्ष पर है।
  • इसके बाद स्विट्जरलैंड (स्कोर-3.337) दूसरे, डेनमार्क (स्कोर-3.272) तीसरे, न्यूजीलैंड (स्कोर-3.246) चौथे और स्वीडन (स्कोर-3.224) पांचवें स्थान पर है।
  • इस सूचकांक में निचले पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश मध्य अफ्रीकी गणराज्य (142वां स्थान), अफगानिस्तान (141वां स्थान), हैती (140वां स्थान), चाड (139वां स्थान) और बुरूण्डी (138वां स्थान) हैं।
    भारत की स्थिति-
  • लेगाटम समृद्धि सूचकांक, 2015 में भारत (स्कोर- -0.801) 99 वें स्थान पर है जबकि विगत वर्ष (LPI-2014) में यह 102 वें स्थान पर था।
  • इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका 61 वें, नेपाल 89 वें, बांग्लादेश 103 वें, पाकिस्तान 130 वें और अफगानिस्तान 141 वें स्थान पर हैं।
  • इस सूचकांक में भूटान, म्यांमार और मालदीव शामिल नहीं किए गए है। इस सूचकांक में भारत सुरक्षा एवं संरक्षा के उप-सूचकांक में 114 वें (वर्ष 2014 में 119 वां स्थान, उद्यमिता एवं अवसर उपसूचकांक में 94 वें (वर्ष 2014 में 103 वां स्थान) तथा शिक्षा उप-सूचकांक में 92 वें (वर्ष 2014 में 93 वां स्थान) पर है, जो सुधार प्रदर्शित करता है।
  • स्वास्थ्य के मामले में भारत की स्थिति में सुधार हुआ है, इस उप-सूचकांक में भारत का 107 वां स्थान (वर्ष 2014 में 109 वां स्थान) है।
  • व्यक्तिगत स्वतंत्रता के क्षेत्र में भारत की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और इस उप-सूचकांक में भारत का 79 वां स्थान (वर्ष 2014 में 78 वां स्थान) है।
  • प्रशासन उप-सूचकांक में इस वर्ष भारत 53 वां स्थान (वर्ष 2014 में 56 वां स्थान) प्राप्त किया है।
    ब्रिक्स देशों में भारत की स्थिति-
  • लेगाटम समृद्धि सूचकांक, 2014 के अनुसार, अगर ब्रिक्स देशों की स्थिति की तुलना की जाए तो भारत सबसे निचले स्थान पर है।
  • इस वर्ष के सूचकांक में ब्रिक्स देशों की स्थिति इस प्रकार हैः चीन (52 वां स्थान), ब्राजील (54 वां स्थान), रूस (58 वां स्थान) तथा दक्षिण अफ्रीका (75 वां स्थान)।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.li.com/activities/publications/2015-legatum-prosperity-index