‘वृहद जल परिवहन प्रणाली के लिए अधिक मोटाई वाले पाइपों के इस्तेमाल’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला

प्रश्न-9 मार्च, 2018 को ‘वृहद जल परिवहन प्रणाली के लिए अधिक मोटाई वाले पाइपों के इस्तेमाल’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) भोपाल
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 मार्च, 2018 को ‘वृहद जल परिवहन प्रणाली के लिए अधिक मोटाई वाले पाइपों के इस्तेमाल’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस कार्यशाला का आयोजन जल संसाधन मंत्रालय के तत्वावधान में वाप्कोस और राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी द्वारा किया गया।
  • भारत में पारंपरिक रूप से जल परिवहन नहर प्रणाली के जरिए किया जाता है।
  • ऐसी प्रणालियों की आपूर्ति क्षमता 35 से 60 प्रतिशत की रहती है।
  • वहीं पाइपों के जरिए जल परिवहन की क्षमता 70 से 80 प्रतिशत हो जाती है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177054
http://www.newsbharati.com/Encyc/2018/3/9/Nitin-Gadkari-Water-Conveyance-Systems.html
http://www.crimehilore.in/international-workshop-on-use-of-large-diameter-pipes-for-mega-water-conveyance-systems-inaugurated/
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71086