वृक्षारोपण श्रम अधिनियम, 1951 में प्रस्तावित संशोधन के संबंध में त्रि-पक्षीय समिति की बैठक

Shri Santosh Kumar Gangwar chairs the Meeting of Industrial Tripartite Committee on Plantation Industry on proposed amendment in Plantation Labour Act, 1951

प्रश्न-हाल ही में वृक्षारोपण श्रम (संशोधन) विधेयक, 2017 पर विचार-विमर्श करने हेतु दूसरी त्रि-पक्षीय बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) पंचमढ़ी
(b) ऊटी
(c) नई दिल्ली
(d) मसूरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2017 को श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में वृक्षारोपण श्रम (संशोधन) विधेयक, 2017 पर विचार-विमर्श हेतु दूसरी त्रि-पक्षीय बैठक ऊटी, तमिलनाडु में आयोजित हुई।
  • इस बैठक में पहली त्रिपक्षीय बैठक के दौरान वृक्षारोपण हितधारकों, मजदूर संघों और राज्य सरकार द्वारा प्राप्त सुझावों के आधार पर विधेयक के प्रारूप पर विचार-विमर्श किया गया।
  • प्रस्तावित वृक्षारोपण श्रम अधिनियम, 1951 में संशोधन का उद्देश्य कल्याणकारी सुविधाओं के प्रावधानों में वृद्धि करना है।
  • यह सुविधाएं, नियमों के तहत वृक्षारोपण मालिक स्वयं प्रदान करेंगे या केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय निकाय, पंचायत या अन्य एजेंसियों की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • कल्याणकारी सुविधाएं प्रदान करने की अंतिम जिम्मेदारी वृक्षारोपण मालिकों की होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67610
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171605
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-tamilnadu/meeting-discusses-amendment-to-plantations-labour-act/article19849338.ece
https://article.wn.com/view/2017/10/11/Shri_Santosh_Kumar_Gangwar_chairs_the_Meeting_of_Industrial_/