सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक

Shri Thaawarchand Gehlot Chairs Consultative Committee meeting of Parliament for Ministry of Social Justice and Empowerment

प्रश्न-हाल ही में किसकी अध्यक्षता में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई?
(a) रामदास अठावले
(b) थावरचंद गहलोत
(c) विजय सांपला
(d) मेनका गांधी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2017 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई।
  • इस बैठक की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने की।
  • इस बैठक का विषय-‘सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के तहत अनुसूचित जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/वृद्ध व्यक्तियों/नशा मुक्ति कल्याण के लिए काम कर रहे गैर-सरकारी संगठनों के लिए अनुदान’ था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171597
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67608
http://www.tendersinfo.com/business_news_details/428961283?desc=India-:-Shri-Thaawarchand-Gehlot-Chairs-Consultative-Committee-meeting-of-Parliament-for-Ministry-of-Social-Justice-and-Empowerment