वृंदावन

प्रश्न-विश्व की सबसे ऊंची मंदिर का निर्माण कहां किया जा रहा है?
(a) दिल्ली
(b) जयपुर
(c) मथुरा
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 16 नवंबर, 2014 को दुनिया की सबसे ऊंची मंदिर चन्द्रोदय की आधार शिला वृंदावन, मथुरा में रखी गई।
  • अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ ‘इस्कॉन’ द्वारा निर्मित किए जा रहे इस मंदिर की लागत लगभग 300 करोड़ (49 मिलियन डॉलर) है तथा 5,40,000 वर्गफीट में निर्मित हो रहे मंदिर की ऊँचाई लगभग 700 फीट (210 मीटर या 70 फ्लोर) होगी।
  • इसकी स्थापत्य शैली नागरा और आधुनिक मिश्रित शैली होगी।
  • मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष 2019 तक पूर्ण होगा।
  • मंदिर की संरचना के नक्शे का निर्माण अमेरिकी कंपनी टीआरसी वर्ल्ड वाइड इंजीनियरिंग द्वारा किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.vcm.org.in
http://www.iskconbangalore.org/vrindavan-spiritual-capital
http://en.wikipedia.org/wiki/Vrindavan_Chandrodaya_Mandir