आई.सी.सी का वैश्विक भागीदार एमआरएफ होगा

प्रश्न-वर्ष 2015 में आईसीसी विश्वकप क्रिकेट का वैश्विक भागीदार (Global Partner) किसे बनाया गया है?
(a) अंबुजा सीमेंट
(b) एमआरएफ टायर
(c) बजाज फाइनेंस
(d) कोई नहीं
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 1 दिसंबर, 2014 को आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) द्वारा की गई एक घोषणा में एमआरएफ टायर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2015 का वैश्विक भागीदार (Global Partner) बनाया गया।
  • एमआरएफ दुनिया भर में टायर एवं रबर के अग्रणी निर्माताओं में से एक है।
  • एमआरएफ की‘पेस फांउडेशन’संस्था क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों में तेज गेंदबाजी का कौशल विकसित करने वाली एक अग्रणी एवं प्रतिष्ठित संस्था है।
  • आईसीसी के वर्तमान अध्यक्ष श्री नारायणस्वामी श्रीनिवासन हैं।
  • एमआरएफ के वर्तमान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री के.एम. मेमन हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/news/2014/media-releases/83293/icc-announces-mrf-tyres-as-global-partner
http://www.mrftyres.com/news/mrf-announces-association-as-global-partner-for-icc-cricket-world-cup-2015
http://www.mrftyres.com/pace-foundation