भारत के बच्चों में कुपोषण संबंधी विश्व बैंक की रिपोर्ट

प्रश्न-नवंबर, 2014 को जारी विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार बच्चों में कुपोषण से भारत की जीडीपी को प्रत्येक वर्ष कितने प्रतिशत का नुकसान होता है?
(a) 1-2 प्रतिशत
(b) 2-3 प्रतिशत
(c) 4-5 प्रतिशत
(d) 3-4 प्रतिशत
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2014 को जारी विश्व बैंक की रिपोर्ट ‘भारत में पोषण’ के अनुसार बच्चों में कुपोषण से भारत की जीडीपी को प्रतिवर्ष 2-3 प्रतिशत का नुकसान होता है।
  • यह रिपोर्ट तीन महत्वपूर्ण पोषक निर्धारकों के माध्यम से तैयार की गई- खाद्य संबंधी देखभाल, स्वास्थ्य संबंधी देखभाल एवं पर्यावरणीय स्वास्थ।
  • रिपोर्ट के अनुसार, शुरूआती जीवन में पर्याप्त विकास नहीं होने से मानव पूंजी को दीर्घकालिक व स्थायी नुकसान होता है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, केवल विटामिन व खनिजों से जुड़ी कमियों के कारण ही भारतीय जीडीपी को 12 अरब डॉलर का नुकसान होता है।
  • रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत में कुपोषण केवल कोई गरीबी या खाद्य असुरक्षा का मामला नहीं है बल्कि इसमें शिशु देखभाल व भोजन संबंधी सूचनाएं और जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.worldbank.org/en/news/press-release/2014/11/13/india-potential-to-dramatically-reduce-stunting-in-children-new-world-bank-report
http://siteresources.worldbank.org/NUTRITION/Resources/281846-1271963823772/India.pdf