वी-डेम इंस्टीट्‌यूट द्वारा जारी डेमोक्रेसी रिपोर्ट‚ 2024

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) मार्च‚ 2024 में वी-डेम इंस्टीट्‌यूट द्वारा डेमोक्रेसी रिपोर्ट‚ 2024 जारी की गई।
(ii) इसका शीर्षक ’बैलट में लोकतंत्र की जीत और हार’ से था।
(iii) वी-डेम इंस्टीट्‌यूट की डेमोक्रेसी रिपोर्ट‚ 2024 भारत के लोकतंत्र की गिरावट की एक गंभीर तस्वीर प्रस्तुत करती है।
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (i) और (ii)
(b) (i) और (iii)
(c) (ii) और (iii)
(d) (i), (ii) और (iii)
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • वैरायटीज ऑफ डेमोक्रेसी (V-Dem) इंस्टीट्‌यूट विश्वभर में लोकतंत्र की स्थिति प्रत्येक वर्ष अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करती है।
  • वी-डेम (V-Dem) की स्थापना वर्ष 2014 में स्वीडिश राजनीतिक वैज्ञानिक स्टाफन लिंडबर्ग द्वारा की गई थी।

लेखक -नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.v-dem.net/documents/43/v-dem_dr2024_lowres_ZwB02MD.pdf