प्रसार भारती द्वारा ‘PB-SHABD’ सेवा का शुभारंभ

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 13 मार्च‚ 2024 को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री द्वारा प्रसार भारती की समाचार साझाकरण सेवा PB-SHABD प्लेटफॉर्म को लांच किया गया।
(ii) प्रसार भारती-प्रसारण और प्रसार के लिए साझा ऑडियो विजुअल (PB-SHABD) प्लेटफॉर्म को मीडिया परिदृश्य से ग्राहकों को वीडियो‚ ऑडियो‚ टेक्स्ट‚ फोटो आदि अन्य प्रारूपों में दैनिक समाचार फीड प्रदान करने हेतु डिजाइन किया गया है।
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • प्रसार भारती अधिनियम के तहत वर्ष 1997 में स्थापित एक वैधानिक स्वायत्त निकाय तथा देश का सार्वजनिक सेवा प्रसारक है।
  • प्रसार भारती का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
  • प्रसार भारती का उद्देश्य जनता को सूचना तथा मनोरंजन करने के उद्देश्य से सार्वजनिक प्रसारण सेवाएं संचालित करना है।

लेखक -नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2014202