वीर बाल दिवस

PM announces 26th December as ‘Veer Baal Diwas’ to mark martyrdom of Sahibzada Zorawar Singh Ji and Sahibzada Fateh Singh Ji

प्रश्न-9 जनवरी‚ 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी की स्मृति में किस तिथि को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में घोषित किया?
(a) 15 दिसंबर
(b) 26 दिसंबर
(c) 18 नवंबर
(d) 26 फरवरी
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 जनवरी‚ 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में घोषित किया।
  • उल्लेखनीय है कि दिसंबर‚ 1705 में साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी को इस्लाम धर्म न अपनाने के कारण औरंगजेब के आदेश पर जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था।
  • गुरु गोविंद सिंह जी के 4 पुत्रों में से इन दो पुत्रों ने धर्म के नेक सिद्धांतों से विचलित होने की बजाय मृत्यु को चुना।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1788730