विश्व होम्योपैथी दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

International Convention on World Homoeopathy Day

प्रश्न-9-10 अप्रैल, 2016 के मध्य ‘विश्व होम्योपैथी दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ (International Convention on World Homoeopathy Day) का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) इंदौर
(c) नई दिल्ली
(d) बंगलुरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9-10 अप्रैल, 2016 को ‘विश्व होम्योपैथी दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ (International Convention on World Homoeopathy Day) का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया गया।
  • 9 अप्रैल, 2016 को आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद यशो नायक ने ‘विश्व होम्योपैथी दिवस’ के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)- ‘स्वास्थ्य देखभाल में होम्योपैथी को शामिल करना’ (Integrating Homoeopathy in Healthcare) था।
  • इसका आयोजन आयुष मंत्रालय के एक स्वायत्त अनुसंधान संगठन ‘सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी’ (CCRH) और अंतर्राष्ट्रीय संगठन लीगा मेडीकोरम होम्योपैथिका इंटरनेशनलिस (Liga Medicorum Homoeopathica Internationalis: LMHI) द्वारा किया गया।
  • इसमें ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, इटली, नीदरलैंड, ब्रिटेन (यूके), ऑस्ट्रिया, आर्मेनिया, कनाडा, इस्राइल, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश जापान, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) क्यूबा, नेपाल, तुर्की, अर्जेंटीना, स्लोवेनिया, पाकिस्तान, घाना और केन्या सहित 23 देशों के वैज्ञानिकों और होम्योपैथी चिकित्सकों ने भाग लिया।
  • ज्ञातव्य है कि इस सम्मेलन का आयोजन होम्योपैथी के संस्थापक जर्मन चिकित्सक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनमैन (Dr. Christion Friedrich Samuel Hahne mann) की 261वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ccrhindia.org/icwhd/index.asp
http://www.lmhiindia.in/event-details.html?eid=13
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138728