विश्व शिक्षक दिवस

प्रश्न-‘विश्व शिक्षक दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 5 अक्टूबर
(b) 3 अक्टूबर
(c) 1 अक्टूबर
(d) 2 अक्टूबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 अक्टूबर, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व शिक्षक दिवस’ (World Teacher’s Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘शिक्षा का अधिकार मतलब एक योग्य शिक्षक का अधिकार’ (The right to education means the right to a qualified teacher) है।




  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1994 से प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जा रहा है।

संबंधित लिंक
https://en.unesco.org/events/world-teachers-day-2018-international-conference