विश्व शरणार्थी दिवस

World Refugee Day

प्रश्न-‘विश्व शरणार्थी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 19 जून
(b) 21 जून
(c) 17 जून
(d) 20 जून
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 जून, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व शरणार्थी दिवस’ (World Refugee Day) मनाया गया।
  • यह दिवस विश्व भर में शरणार्थियों की स्थिति के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु मनाया जाता है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2000 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव पारित कर वर्ष 2001 से प्रतिवर्ष 20 जून को इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया।
  • संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में संपूर्ण विश्व में 65.6 मिलियन (6.56 करोड़) लोग अपने घरों से बलपूर्वक विस्थापित हुए थे।
  • यह विस्थापना विरोध, हिंसा एवं मानवाधिकार उल्लंघन के परिणामस्वरूप हुआ।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2016 में शरणार्थियों की अनुमानित संख्या वर्ष 2015 के मुकाबले 3 लाख ज्यादा है।
  • वर्ष 2016 के अंत तक विश्वभर में 22.5 मिलियन लोग शरणार्थी थे।
  • 40.3 मिलियन लोग आंतरिक रूप से बेघर हुए हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार 2.8 मिलियन शरण तलाशने वाले लोग हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार, प्रति 3 सेंकट में 1 व्यक्ति विस्थापित हुआ।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/refugeeday/
http://www.unhcr.org/refugeeday/
http://www.un.org/apps/news/story.asp?NewsID=57013#.WUpN1ZJ97IU
http://www.unhcr.org/globaltrends2016/