स्टार्टअप इंडिया वर्चुअल हब का शुभारंभ

Commerce & Industry Minister launches the Startup India Hub

प्रश्न-हाल ही में किसने ‘ऑनलाइन स्टार्टअप इंडिया वर्चुअल हब’ का शुभारंभ किया?
(a) अरविंद पनगढ़िया
(b) अरुण जेटली
(c) निर्मला सीतारमन
(d) अभिताभ कांत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2017 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने नई दिल्ली में ‘स्टार्टअप इंडिया वर्चुअल हब’ (Startup India Virtual Hub) का शुभारंभ किया।
  • जो भारत में उद्यमिता परिवेश के सभी हितधारिकों को एक-दूसरे से जुड़ने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है।
  • यह पोर्टल स्टार्टअप निवेशकों, कोषों, प्रतिपालकों, अकादमिकों, संरक्षकों, उत्प्रेरकों, कॉरपोरेट्स, सरकारी निकायों और अन्यान्यों की मेजबानी करेगा।
  • यह सूचनाओं में विसंगति की समस्या और खासकर देश की दूसरी व तीसरी श्रेणी के नवजात पारिस्थितिकी तंत्र वाले शहरों में जानकारियों, उपकरणों व विशेषज्ञों तक की पहुंच की कमी को दूर करेगा।
  • स्टार्टअप के लिए वर्चुअल हब एक गत्यात्मक और संवादी मंच होगा, जो उनके शिक्षण एवं विकास नेटवर्किंग, संरक्षण, वित्तपोषण आदि को सुगम बनाएगा।
  • भारत संपूर्ण विश्व में स्टार्टअप पारिस्थतिकी तंत्र वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है, जहां, प्रतिदिन 3-4 स्टार्टअप कार्य करना प्रारंभ करते हैं।
  • यह हब एक नोडल प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा।
  • इस हब में सरकार के प्रासंगिक 50 योजनाओं और कार्यक्रमों को शामिल किया गया है।
  • दूसरे चरण में यह प्लेटफार्म राज्य सरकारों की स्कीमों का समुच्चय करेगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/mobile/mbErel.aspx?relid=165757
http://startupindia.gov.in/indiaHubLaunch.php