ओएनजीसी के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

Shashi Shanker to take over as ONGC CMD from Oct 1

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लि. (ONGC Ltd.) का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया?
(a) दिनेश के. सर्राफ
(b) शशि शंकर
(c) तरुण भाटिया
(d) अरुण जैन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2017 को केंद्र सरकार ने शशि शंकर को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लि. (ONGC Ltd.) का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
  • उनका 4 वर्षों का कार्यकाल 1 अक्टूबर, 2017 से प्रारंभ होगा।
  • इस पद पर वह वर्तमान अध्यक्ष प्रबंध निदेशक दिनेश के. सर्राफ का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर, 2017 को सेवानिवृत्त होंगे।
  • वर्तमान में शशि शंकर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लि. में निदेशक (तकनीकी और क्षेत्रीय सेवाएं) हैं।
  • उल्लेखनीय ओएनजीसी एक भारतीय बहुराष्ट्रीय तेल एवं गैस कंपनी है।
  • इसकी स्थापना 14 अगस्त, 1956 को हुई थी।
  • यह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार का एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।
  • यह भारत की सबसे बड़ी तेल एवं गैस अन्वेषण और उत्पादन कंपनी है।
  • यह देश की कुल मांग के लगभग 77 प्रतिशत का उत्पादन करता है जो कि देश की कुल मांग लगभग 30 प्रतिशत गैस के बराबर है) और यह लगभग 62 प्रतिशत गैस उत्पादित करता है।
  • इसका मुख्यालय देहरादून (उत्तराखंड) में है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/companies/shashi-shanker-to-take-over-as-ongc-cmd-from-oct-1-117061901172_1.html
http://www.livemint.com/Companies/BKMSGwNvnZgfXgt4ZPX0jI/Shashi-Shanker-will-be-new-ONGC-chairman-from-1-Oct.html