विश्व विरासत सप्ताह

UNESCO WORLD HERITAGE WEEK
प्रश्न-‘विश्व विरासत सप्ताह’ मनाया जायेगा।
(a) 19 नवंबर से 25 नवंबर
(b) 18 नवंबर से 24 नवंबर
(c) 17 नवंबर से 23 नवंबर
(d) 19 नवंबर से 22 नवंबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • यूनेस्को द्वारा 19 से 25 नवंबर, 2019 के मध्य संपूर्ण विश्व में ‘विश्व विरासत सप्ताह’ (World Heritage week) मनाया जाएगा।
  • उद्देश्य-लोगों को सांस्कृतिक विरासत और स्मारकों की सुरक्षा और संरक्षण के बारे में जागरूक करना है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्तमान में भारत में कुल 38 यूनेस्को विश्व विरासत स्थल है।
  • जिसमें 30 सांस्कृतिक स्थल, 7 प्राकृतिक स्थल और 1 मिश्रित स्थल शामिल है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/chennai/world-heritage-week-you-can-visit-mamallapuram-monuments-without-taking-tickets-on-nov-19/articleshow/72112548.cms