विश्व रंगमंच दिवस

प्रश्न-‘विश्व रंगमंच दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 24 मार्च
(b) 25 मार्च
(c) 29 मार्च
(d) 27 मार्च
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च‚ 2022 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व रंगमंच दिवस’ (World Theatre Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 1962 में ‘अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान’ (ITI) द्वारा की गई थी।
  • इस बार इस दिवस का संदेश यूएसए की प्रसिद्ध ओपेरा‚ थिएटर और फेस्टिवल डायरेक्टर पीटर सेलर्स (Peter Sellars) ने दिया था।
  • ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष इस दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान के निमंत्रण पर विश्व के कई विशिष्ट रंगकर्मी शांति की संस्कृति और रंगमंच विषय पर सारे रंगकर्मियों को संदेश देते हैं।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.world-theatre-day.org/mainevent.html