विश्व रंगमंच दिवस

प्रश्न-‘विश्व रंगमंच दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 26 मार्च
(b) 27 मार्च
(c) 25 मार्च
(d) 23 मार्च
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व रंगमंच दिवस’ मनाया गया।
  • इस बार विश्व रंगमंच दिवस का संदेश पांच यूनेस्को क्षेत्र-अफ्रीका, अमेरिका, अरब देशों, यूरोप तथा एशिया पैसिफिक (प्रत्येक क्षेत्र से एक) लेखक शामिल हैं। जो इस प्रकार हैं-
    (i) एशिया पैसिफिक-राम गोपाल बजाज (भारत)।
    (ii) अरब देशों-माया जबीब (लेबनान)।
    (iii) यूरोप-सिमोन मैकबर्नी (Simon Mcburrey) (यू.के.)
    (iv) अमेरिका-सबीना बर्मन (मैक्सिको)
    (v) अफ्रीका-वेरे वेरे लिकिंग (Were Were Liking) (आइवरी कोस्ट)।
  • ज्ञातव्य है कि इस दिवस को मनाने की शुरूआत वर्ष 1962 में ‘अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान’ (ITI) द्वारा की गई थी।
  • इस दिवस का प्रमुख कार्यक्रम यूनेस्को में अथवा आईटीआई द्वारा चयनित स्थान में आयोजित होता है।
  • इस वर्ष इस दिवस का प्रमुख कार्यक्रम पेरिस (फ्रांस) में आयोजित हुआ।

संबंधित लिंक
http://www.world-theatre-day.org/messageauthor.html
http://www.world-theatre-day.org/index.html
https://www.iti-worldwide.org/index70.html