डाउन सिंड्रोम पर राष्ट्रीय सम्मेलन, 2018

प्रश्न-हाल ही में ‘डाउन सिंड्रोम पर राष्ट्रीय सम्मेलन, 2018’ कहां आयोजित हुआ?
(a) जयपुर
(b) अहमदाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च, 2018 को ‘डाउन सिंड्रोम पर राष्ट्रीय सम्मेलन’ (National Conference on Down Syndrome) नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इसका आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय न्यास द्वारा किया गया।
  • इस अवसर पर डाउन सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्ति के जीवन पर आधारित ‘ट्वीलाइट्स चिल्ड्रन’’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।
  • डाउन सिंड्रोम क्रोमोसोम से जुड़ा एक आनुवांशिक विकार है, जिसमें बौद्धिक विकास और सीखने की क्षमता कम होती है।
  • इससे ग्रसित बच्चों में अक्सर देरी से विकास और व्यवहार संबंधी समस्याएं होती हैं।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य डाउन सिंड्रोम से ग्रसित लोगों के माता-पिताओं को इस विकार के बारे में नवीन शिक्षा और कौशल पर जानकारी प्रदान करना था।
  • इसके अलावा डाउन सिंड्रोम से ग्रसित बच्चों के लिए मूल्यांकन/जांच सत्र भी आयोजित किए गए थे।
  • गौरतलब है कि 19 दिसंबर, 2011 को संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने ‘21 मार्च’ को ‘विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस’ मनाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178002
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71411
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/national-conference-on-down-syndrome-held-118032601009_1.html
http://khabarsamay.com/india/national-conference-syndrome-held/